
डी.एल .एड में नामांकन का सुनहला अवसर
12वीं पास करने वाले जो स्टूडेंट्स टीचिंग की फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए दो साल का डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (D.El.Ed) भी बेहतर करियर ऑप्शन है। इस कोर्स के बाद कैंडिडेट्स 8वीं तक के स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं। बिहार में 120 डी.एल .एड. ट्रेनिंग कॉलेज के राज्य सरकार से मान्यता मिलने के बाद डिप्लोमा कोर्स में नामांकन , रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गया है।
(1) बी.एस.ई .बी. पटना द्वारा मान्यता प्राप्त बिहार में डी.एल. एड. कॉलेज की संख्या =
N.C.T.E. के वेबसाइट पर बिहार में रेगुलर में 235 एवं डिस्टेंस में 02 डी.एल. एड. कॉलेज है / बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सितम्बर 2017 तक केवल १२० D.El.Ed. कॉलेज को मान्यता प्रदान की है / इस प्रकार बिहार में सितम्बर २०१७ से 120 डी.एल. एड. कॉलेज नामांकन ले सकते है /
(3 )बिहार में डी.एल. एड. कॉलेज में नामांकन की योग्यता =-
बिहार सहित देश के किसी राज्य में वह अभ्यर्थी डी.एल. एड. कॉलेज में नामांकन ले सकता है जो उचतरमाध्यमिक 50 % या इससे अधिक अंको से या इसके समतुल्य कोई और परीक्षा पास किया हो// साथ ही उसका उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो //
बिहार सहित देश के किसी राज्य में डी.एल. एड. कॉलेज में नामांकन के लिए आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी की न्यूनतम अंक में भी छूट का प्रवधान है // इसके अंतर्गत अदि अभ्यर्थी अनसूचित जाति तथा अनसूचित जन जाति का होतो न्यूनतम प्रतिशत में 5 % की छूट दी जाती है /
(5 )डी.एल. एड. कॉलेज में नामांकन के लिए फीस :-
बिहार सहित देश के किसी राज्य में डी.एल. एड. कॉलेज में नामांकन के लिए फीस वहा बोर्ड एवं राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नियम कानून पर निर्भर है /