
बिहार के 120 D.El.Ed. कॉलेज में 2017 -19 में नामांकन प्रारम्भ
12वीं पास करने वाले जो स्टूडेंट्स टीचिंग की फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए दो साल का डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (D.El.Ed) भी बेहतर करियर ऑप्शन है। इस कोर्स के बाद कैंडिडेट्स 8वीं तक के स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं। डिप्लोमा कोर्स के लिए नामांकन , रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गया है।
12वीं के मार्क्स पर ऐडमिशन
ऐडमिशन की मिनिमम एलिजिबिलिटी 50 पर्सेंट मार्क्स के साथ 12वीं पास है।
बिहार के 120 D.El.Ed. कॉलेज में 2017 -19 में नामांकन में बढ़ सकती है कटऑफ:-
इस बार की कटऑफ बढ़ सकती है क्योंकि सीबीएसई में हाई स्कोर करने वाले स्टूडेंट्स का नंबर बढ़ा है। पिछले साल प्राइवेट इंस्टिट्यूशन के लिए जनरल कैटिगरी की कटऑफ 86.60 तक रही थी और इस बार कटऑफ में बढ़ोतरी तय है। जिस तरह से डीयू में बीएलएड टीचिंग कोर्स की काफी डिमांड है, उसी तरह से एससीईआरटी के इस डिप्लोमा कोर्स में भी कॉम्पिटिशन बढ़ रहा है।