वीर कुवर सिंह विश्वविद्यालय आरा द्वारा आयोजीत बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आ गया है / इस एग्जाम में सिद्धार्थ शंकर ७२ % अंक पाकर प्रथम स्थान पर है / जिनका रोल नम्बर 4413605 है /दुसरे स्थान पर मंजीत सिंह है ये भी 72 % अंक प्राप्त किये थे / सभी मिलाकर 13909 अभ्यर्थियों की रैंक के अनुसार रिजल्ट की सूचि निकली गयी है