११ नवम्बर को भारत एवं विश्व के इतिहास में अनेक घटनाये घटी थी जिसमे मुह्त्व्पूर्ण घटनाये इस प्रकार है
(1) ११ नवम्बर 1888 को स्वतंत्रता सेनानी मौलाना
अबुल कलाम आजाद का सऊदी अरब में जन्म हुआ.
(2) ११ नवम्बर 1918 को पोलैंड ने खुद को स्वतंत्र
देश घोषित किया.
(3) ११ नवम्बर1975 को दक्षिण अफ्रीकी राज्य
अंगोला को पुर्तगाल से आजादी मिली.
