13 नवम्बर को भारत एवं विश्व में अनेक घटनाये घटी जिसमे महत्वपूर्ण घटनाये इस प्रकार है -
(1) १३ नवम्बर 1971 को अमेरिकी विमान
मैरिनर-9 ने मंगल ग्रह का चक्कर लगाया था /
(2) १३ नवम्बर1985 को पूर्वी कोलंबिया में
ज्वालामुखी फटने के कारण करीब 23,000
लोग मारे गए थे /
(3) १३ नवम्बर 1998 को चीन के विरोध के
बावजूद दलाई लामा और अमेरिकी राष्ट्रपति
बिल क्लिंटन ने मुलाकात किया था /.
