15 NOVEMBER IN INDIA AND WORLD HISTORY,भारत एवं विश्व के इतिहास में 15 नवम्बर - BEST CAREER SOLUTION - Best Career Solution
Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

15 NOVEMBER IN INDIA AND WORLD HISTORY,भारत एवं विश्व के इतिहास में 15 नवम्बर - BEST CAREER SOLUTION

15 नवम्बर को भारत एवं विश्व में अनेक घटनाये घटी थी जिसमे महत्वपूर्ण घटनाये निम्नलिखित है -

(1) 15 नवम्बर 1920 को  जिनेवा में लीग ऑफ नेशंस की पहली बैठक आयोजित की गई।
(२)
15 नवम्बर1936 
को नाजी जर्मनी और जापान के बीच कोमिंट्रन विरोधी संधि पर हस्ताक्षर किये गये।
(3)15 नवम्बर1949 को महात्मा गांधी की हत्या के दोषी नाथूराम विनायक गोडसे और नारायण दत्तात्रेय आप्टे को फांसी दी गई
(4)15 नवम्बर1955 को  पोलैंड और यूगोस्लाविया के बीच व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये गये।
(5)15 नवम्बर 1961 को संयुक्त राष्ट्र ने परमाणु हथियारों पर रोक लगाई।
(6)15 नवम्बर1982 को  विनोबा भावे का पुनार आश्रम में निधन
(7) 15 नवम्बर 1982 को  भूदान आंदोलन का आधार आचार्य विनायक नरहरि भावे उर्फ विनोबा भावे का निधन आज ही के दिन हुआ था.
(8)15 नवम्बर1989  को  पाकिस्तान के कराची में वकार यूनुस और सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया।
(9)15 नवम्बर 1989 को  फ्रांस ने मौरा द्वीप में परमाणु परीक्षण किया।
(10)15 नवम्बर 2000 को  झारखंड भारत का 28वां राज्य बना।

(११)15 नवम्बर  1986 को  देश की महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा का जन्‍म हुआ था.
Image result for sania MIRZA imagesImage result for sania MIRZA imagesImage result for sania MIRZA images

Post Top Ad

Your Ad Spot