15 नवम्बर को भारत एवं विश्व में अनेक घटनाये घटी थी जिसमे महत्वपूर्ण घटनाये निम्नलिखित है -
(1) 15 नवम्बर 1920 को जिनेवा में लीग ऑफ नेशंस की पहली बैठक आयोजित की गई।
(२)15 नवम्बर1936 को नाजी जर्मनी और जापान के बीच कोमिंट्रन विरोधी संधि पर हस्ताक्षर किये गये।
(3)15 नवम्बर1949 को महात्मा गांधी की हत्या के दोषी नाथूराम विनायक गोडसे और नारायण दत्तात्रेय आप्टे को फांसी दी गई।
(4)15 नवम्बर1955 को पोलैंड और यूगोस्लाविया के बीच व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये गये।
(5)15 नवम्बर 1961 को संयुक्त राष्ट्र ने परमाणु हथियारों पर रोक लगाई।
(6)15 नवम्बर1982 को विनोबा भावे का पुनार आश्रम में निधन ।
(7) 15 नवम्बर 1982 को भूदान आंदोलन का आधार आचार्य विनायक नरहरि भावे उर्फ विनोबा भावे का निधन आज ही के दिन हुआ था.
(8)15 नवम्बर1989 को पाकिस्तान के कराची में वकार यूनुस और सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया।
(9)15 नवम्बर 1989 को फ्रांस ने मौरा द्वीप में परमाणु परीक्षण किया।
(10)15 नवम्बर 2000 को झारखंड भारत का 28वां राज्य बना।
(११)15 नवम्बर 1986 को देश की महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा का जन्म हुआ था.



(1) 15 नवम्बर 1920 को जिनेवा में लीग ऑफ नेशंस की पहली बैठक आयोजित की गई।
(२)15 नवम्बर1936 को नाजी जर्मनी और जापान के बीच कोमिंट्रन विरोधी संधि पर हस्ताक्षर किये गये।
(3)15 नवम्बर1949 को महात्मा गांधी की हत्या के दोषी नाथूराम विनायक गोडसे और नारायण दत्तात्रेय आप्टे को फांसी दी गई।
(4)15 नवम्बर1955 को पोलैंड और यूगोस्लाविया के बीच व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये गये।
(5)15 नवम्बर 1961 को संयुक्त राष्ट्र ने परमाणु हथियारों पर रोक लगाई।
(6)15 नवम्बर1982 को विनोबा भावे का पुनार आश्रम में निधन ।
(7) 15 नवम्बर 1982 को भूदान आंदोलन का आधार आचार्य विनायक नरहरि भावे उर्फ विनोबा भावे का निधन आज ही के दिन हुआ था.
(8)15 नवम्बर1989 को पाकिस्तान के कराची में वकार यूनुस और सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया।
(9)15 नवम्बर 1989 को फ्रांस ने मौरा द्वीप में परमाणु परीक्षण किया।
(10)15 नवम्बर 2000 को झारखंड भारत का 28वां राज्य बना।
(११)15 नवम्बर 1986 को देश की महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा का जन्म हुआ था.

