
23 नवम्बर को भारत एवं विश्व में अनेक घटनाये घटी थी जिसमे मुख्य घटनाये इसप्रकार है -
(1) प्रमुख घटनाये -(२) जन्म-23 नवम्बर को बिलासपुर जिले के बिल्हा नगर में जन्में रतन जैसवानी वर्तमान में जांजगीर-चांपा जिले में दैनिक छत्तीसगढ़ अखबार के ब्यूरो चीफ हैं। हाईवे चैनल, देशबंधु, हरिभूमि, दैनिक भास्कर, साधना न्यूज को अपनी सेवाएं दे चुके श्री जैसवानी पत्रकार होने के साथ साथ स्वतंत्र लेखक व व्यंग्यकार भी हैं। जिनकी रचनाएं हरिभूमि, स्वाभिमान टाईम्स, नई दुनिया सहित कई न्यूज पोर्टल में भी प्रकाशित होती रहती हैं। निष्पक्ष विचारधारा वाले श्री जैसवानी की खबर एक्सप्रेस व व्यंग्य बाण नामक दो ब्लॉग भी हैं, जिस पर वे अपने विचारों को व्यक्त करते हैं।(3) मृत्यु-1937: देश के मशहूर वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बोस का निधन हुआ था.
1984: लंदन के व्यस्ततम ऑक्सफोर्ड सर्कस स्टेशन
पर आग लगने से क़रीब एक हज़ार लोग फंस गए थे.
2009: फिलीपिंस में मासूम- बेगुनाह 32 मीडियाकर्मीयों
को मौत के घाट उतार दिया गया था/
1996: इथियोपिया के एक अपहृत विमान का ईंधन
समाप्त होने पर वो हिंद महासागर में जा गिरा.
इस विमान में चालक दल सहित कुल 175 लोग
सवार थे जिनमें से कम से कम 100 लोग मारे गए थे.
2002: में नाइजीरिया में होनेवाली विश्व सुंदरी
प्रतियोगिता को लंदन ले जाने का फ़ैसला
लिया गया था
1990: 20वीं सदी के सबसे महाना लेखकों
.
.
