(1) 3 नवम्बर 1957 को सोवियत संघ ने लाइका नाम के कुत्ते को अंतरिक्ष में भेजा था. वो पहला कुत्ता जानवर था जिसने अंतरिक्ष यान में सवार होकर आसमान में पहुंचा और पृथ्वी के चक्कर लगाए.
लाइका की कहानी
वो जीव जो आधुनिक काल में सबसे
पहले space में गयी LAIKA DOG है । जिस तरह
से किताबो में बताया जाता है,उसका गुणगान किया
जाता है ,तो हमें लगता है कि ” laika dog “बहुत किस्मत
वाली थी । मगर दोस्तों जो जैसा दीखता है ,जरुरी नही
की वो वैसा ही हो । laika dog का case भी कुछ ऐसा ही है ।
काम चालू हो गया । space dog के लिए मॉस्को की
सड़कों में घूमने वाले आवारा dogs को select
करने का फैसला लिया गया और वो इसलिए
क्यों की आवारा dogs में गर्मी,ठंड और भूख
बर्दास्त करने की क्षमता होती हैं । इस तरह से
laika dog scientists के नज़र में आयी । वो 3
साल की बिलकुल शांत,बहुत प्यारी और बाकियो
से बिलकुल अलग थी । scientists खुश थे । मगर
आगे जो होने वाला था वो laika के लिए अच्छा नही था ।
scientists ने laika dog के लिए 60 हफ़्तों के
टाइम पीरियड में sputnik 2 बनाकर तैयार कर
लिया । मगर इतने कम टाइम में तैयार होने की
वजह से इसमें कुछ खामी रह गयी जो आये
dangerous साबित हुई । sputnik 2 में laika
dog के लिए एक छोटा सा केबिन था । जिसमे
उसे ठंडा रखने के लिए पंखा ऑक्ससीजन देने
और कॉर्बन निकालने का सिस्टम या मशीन ,
खाना,और टॉयलेट बैग था । 20 दिन तक पिंजरे में
रखने के बाद laika dog को एक scientist अपने
घर ले गया और वहां उसे अपने बच्चो के साथ
खेलने दिया । ये laika dog के आखिरी सुनहरे
पल थे और फिर वो दिन आ गया ।
उलटी गिनती शुरू होने वाली थी इसलिए laika dog
को अपने केबिन से परिचित कराने के लिए
उसे 3 दिनों तक उसके केबिन में चेन से बांध
कर रखा गया । उसके बाद ऐतेहासिक दिन 3 nov.
1957 को लिफ्ट ऑफ के पहले एक technician ने
laika dog को नाक पर kiss किया । उसे पता था
कि अब laika नही आने वाली हैं । लिफ्ट ऑफ हुआ
और जैसा की लोग कहते है जल्दी का काम शैतान का
, वही हुआ । Sputnik 2 का एक हिस्सा उससे
space में अलग नही हो पाया । ये बहुत बड़ी
technical problem थी जिसे अब सुधारा नही जा
सकता था ,और फिर कुछ समय बाद laika की
दिन की धड़कने बढ़ते-बढ़ते 103 से 240 पर
पहुँच गयी । laika dog 3 घंटे तक ज़िन्दगी और
मौत से जूझते रही और 5 घंटे बाद laika के
बॉडी से response आना बंद हो गया ।
sputnik 2 laika dog के बॉडी के साथ space
में चक्कर लगाता रहा । 2500 बार घूमने के बाद
14 April 1958 को धरती के वायुमंडल में sputnik 2
ने enter किया और laika dog के मृत बॉडी के
साथ जलकर खाक हो गया ।
इस मार्मिक और दुखद अंत के बाद scientists
ने 2008 में laika dog के सम्मान में एक प्रतिमा
का निर्माण किया वह भी उसी जगह पर जहाँ laika
की traning हुई थी ।
