3 NOVEMBER IN INDIA AND WORLD HISTORY IN HINDI-BEST CAREER SOLUTION - Best Career Solution
Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

3 NOVEMBER IN INDIA AND WORLD HISTORY IN HINDI-BEST CAREER SOLUTION

विश्व के इतिहास में 3 नवम्बर को बहुत घटनाये घटी है पर उनमे  प्रमुख निम्नलिखित है 






(1) 3 नवम्बर 1957 को  सोवियत संघ ने लाइका नाम के कुत्‍ते को अंतरिक्ष में भेजा था. वो पहला कुत्ता जानवर था जिसने अंतरिक्ष यान में सवार होकर आसमान में पहुंचा और पृथ्वी के चक्कर लगाए.
लाइका की कहानी 
 वो जीव जो आधुनिक काल में सबसे 
पहले space में गयी LAIKA DOG है । जिस तरह 
से किताबो में बताया जाता है,उसका गुणगान किया 
जाता है ,तो हमें लगता है कि  ” laika dog “बहुत किस्मत
 वाली थी । मगर दोस्तों जो जैसा दीखता है ,जरुरी नही 
की वो वैसा ही हो ।  laika dog का case भी कुछ ऐसा ही है ।


बात है तब की जब इंसान space technology के field में बिलकुल नया था । तब सोवियत यूनियन ने sputnik 1 नाम  से दुनिया का  पहला artificial satelite भेजकर पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था । इस कामयाबी के बाद सोवियत यूनियन अपनी धमक दुनिया में और बढ़ाना चाहता था । वो चाहता था कि satelite के बाद वो अब इंसान को space में भेजने वाला पहला देश बने । लेकिन ये इतना आसान नही था । इसके लिए पहले जांच और research की जरुरत थी । तब फैसला लिया गया कि वो किसी dog को space में भेजेंगे । पर इसके लिए सोवियत यूनियन ने अपने scientists को सिर्फ 60 हफ़्तों का वक़्त दिया ।

 काम चालू हो गया । space dog के लिए मॉस्को की 
सड़कों में घूमने वाले आवारा dogs को select 
करने का फैसला लिया गया और वो इसलिए
 क्यों की आवारा dogs में गर्मी,ठंड और भूख
 बर्दास्त करने की   क्षमता होती हैं । इस तरह से
 laika dog scientists के नज़र में आयी । वो 3 
साल की  बिलकुल शांत,बहुत प्यारी और बाकियो
 से बिलकुल अलग थी । scientists खुश थे । मगर
 आगे जो होने वाला था वो laika के लिए अच्छा नही था ।

scientists  ने laika dog के लिए 60 हफ़्तों के
 टाइम पीरियड में sputnik 2 बनाकर तैयार कर
 लिया । मगर इतने कम टाइम में तैयार होने की 
वजह से इसमें कुछ खामी रह गयी जो आये 
dangerous साबित हुई । sputnik 2 में laika 
dog के लिए एक छोटा सा केबिन था । जिसमे
 उसे ठंडा रखने के लिए पंखा ऑक्ससीजन देने
 और कॉर्बन निकालने का सिस्टम या मशीन ,
खाना,और टॉयलेट बैग था । 20 दिन तक पिंजरे में 
रखने के बाद laika dog को एक scientist अपने 
घर ले गया और वहां उसे अपने बच्चो के साथ
 खेलने दिया । ये laika dog के आखिरी सुनहरे
 पल थे और फिर  वो दिन आ गया ।

उलटी गिनती शुरू होने वाली थी इसलिए laika dog
 को अपने केबिन से परिचित कराने के लिए 
उसे 3 दिनों तक उसके केबिन में चेन से बांध
 कर रखा गया । उसके बाद ऐतेहासिक दिन 3 nov. 
1957 को लिफ्ट ऑफ के पहले एक technician ने
 laika dog को नाक पर kiss किया । उसे पता था
 कि अब laika नही आने वाली हैं । लिफ्ट ऑफ हुआ
 और जैसा की लोग कहते है जल्दी का काम शैतान का
 ,  वही हुआ । Sputnik 2 का एक हिस्सा उससे
 space में अलग नही हो पाया । ये बहुत बड़ी
 technical problem थी जिसे अब सुधारा  नही जा
 सकता था ,और फिर कुछ समय बाद laika की 
दिन की धड़कने बढ़ते-बढ़ते 103 से 240 पर 
पहुँच गयी ।  laika dog 3 घंटे तक ज़िन्दगी और
 मौत से जूझते रही और 5 घंटे बाद laika के 
बॉडी से response आना बंद हो गया ।

sputnik 2 laika dog के बॉडी के साथ space 
में चक्कर लगाता रहा । 2500 बार घूमने के बाद 
14 April 1958 को  धरती के वायुमंडल में sputnik 2
 ने enter किया और laika dog के मृत बॉडी के 
साथ जलकर खाक हो गया ।

इस मार्मिक और दुखद अंत के बाद scientists 
ने 2008 में laika dog के सम्मान में एक प्रतिमा 
का निर्माण किया वह भी उसी जगह पर जहाँ laika 
की traning हुई थी ।


Post Top Ad

Your Ad Spot