HISTORY OF 15 JANUARY IN INDIA AND WORLD HISTORY IN HINDI-१५ जनवरी का इतिहास - BY BEST CAREER SOLUTION - Best Career Solution
Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

HISTORY OF 15 JANUARY IN INDIA AND WORLD HISTORY IN HINDI-१५ जनवरी का इतिहास - BY BEST CAREER SOLUTION


15 जनवरी को भारत सहित विश्व में अनेक घटनाये घटी थी जो निम्नलिखित है 
(1) प्रमुख घटनाये -
  • १५ जनवरी 1784 को एशियाटिक सोसायटी ऑफ बंगाल की स्थापना.
  • १५ जनवरी1934 को   भारत और नेपाल में 8.7 तीव्रता वाला भूकंप
        आया. इस भूकंप में करीब 11,000 जानें गईं.
  • १५ जनवरी1975 को पुर्तगाल ने अंगोला की आजादी के लिए 
      समझौते पर हस्ताक्षर किए.
  • १५ जनवरी1988 को भारत के पूर्व गेंदबाज नरेंद्र हिरवानी ने
     ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ
        अपने पदार्पण टेस्ट मैच में ही 16 विकेट निकाले.
  • 2010 में तीन घंटे से भी अधिक की अवधि वाला शताब्दी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण लगा। भारत में यह 11 बजकर 06 मिनट पर शुरू होकर 3 बजकर पांच मिनट पर खत्म हुआ। दोपहर 1.15 पर सूर्य ग्रहण अपने चरम पर था। यह वलयाकार सूर्य ग्रहण था। इसके कारण ऊपरी वातावरण पर तथा पृथ्वी के वातावरण पर पड़ने वाले प्रभावों के अध्ययन के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने छह रॉकेटों का प्रक्षेपण किया।
(२) आज के दिन जन्म -
  • 1975 में  मैरी पियर्स का जन्म हुवा जो  फ़्राँस की महिला टेनिस खिलाड़ी थी 
(३) मृत्यु --
                                                 ***************************************************
अन्य सम्बन्धित खबरे 

Post Top Ad

Your Ad Spot