
CTET की शुरुआत ;-
मानव संसाधन विकाश
मंत्रालय द्वारा 23 अगस्त 2010 को एक
सूचना जारी किया गया की अब प्राथमिक
एवं मध्य विद्यालय में शिक्षक बनने के लिए CTET पास करना अनिवार्य है / तथा इसे
संचालन करने की जिमेदारी केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को सौपी गई
पात्रता
आयु सीमा :-
प्राथमिक शिक्षक के लिए CTET का फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए / आरक्षित विद्याथियो के लिए आयु सीमा में छुट के अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 3 वर्ष के छुट एवं अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जन जाति के लिए 5 वर्ष की छुट का प्रवधान है //
शैक्षणिक योग्यता:-
पहली
से पांचवी कक्षा तक के शिक्षक लिए उच्चतर माध्यमिक में 50 % अंको सहित NCTE से
मान्यता प्राप्त संस्थान से दो वर्ष का डी.एल.एड पास करना आवश्यक है./ कक्षा 6 से 8 के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 % अंको से स्नातक तथा NCTE से मान्यता प्राप्त संस्थान से दो वर्ष का डी.एल.एड या बी.एड या बी.एड का पहला इयर का
परीक्षा पास कर चुके हो //
CTET पास होने पर :-
CTET पात्रता परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को एक प्रमाण पत्र दिया जायेगा / जिसपर अभ्यर्थी का नाम पता, जन्म तिथि ,पंजीकरण संख्या ,दिये जाने की तिथि प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक कक्षा ( 1 से 5 ) या (6 से 8) अथवा दोनों के लिए शिक्षक बनने की योग्यता , विषय क्षेत्र (विज्ञान एवं गणीत , सामाजिक विज्ञान आदि ) का पूर्ण विवरण होगा //