बिहार के 120 नये डी.एल. एड. ट्रेनिंग कॉलेज में 2017-19में दाखिला की मंजूरी .
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एनसीटीई से मान्यता प्राप्त 115 संस्थानों को डीएलएड कोर्स संचालन की संबद्धता प्रदान की है ,जबकि 5 कॉलेज को कोर्ट ने भी मान्यता दी है ।इस प्रकार 201-19 में 120 डी.एल.एड कॉलेज की मान्यता मिली है ./ संबद्धता प्रदान सभी संस्थान प्रशिक्षण के लिए सत्र 2017-19 के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ कर सकते हैं। यह फैसला शुक्रवार को शासी निकाय की बैठक में लिया गया। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इन सभी कॉलेज को फिलहाल एक सत्र के लिए संबद्धता प्रदान की गई है।
