बिहार में 9900 पदों पर सिपाही की बहाली होनी है जिसके लिये 15 एवं 22 अक्टूबर परीक्षा का आयोजन किया गया है / सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर गाव से शहर तक के अभ्यर्थियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है ./ इस परीक्षा को लेकर प्रशासन ने भी कमर कस लिया है /परीक्षा अच्छा से हो इसके लिए सभी उचीत कदम उठाये गए है / इसके तहत नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है / जिसका नम्बर ०६१८३-२२३३३३ है / एग्जाम प्रारम्भ होने से २ घंटे पहले केन्द्राधीक्षक , वीक्षक एवं अन्य कर्मी केंद्र पर उपस्थित रहेंगे / किसी भी अभ्यर्थी को विना फोटो पहचान पत्र के अंदर प्रवेश नही मिलेगा // कोइ भी अभ्यर्थी कोइ इलेक्ट्रोनिक समान लेकर परीक्षा हाल में प्रवेश नही करेगा // साथ ही 10 मिनट से ज्यादा लेट होने पर अभ्यर्थी को प्रवेश नही मिलेगा // एवं किसी भी प्रकार के समस्या होने पर अभ्यर्थी ,सहित किसी को बक्सा नही जायेगा ///
भर्ती नियमावली के अनुसार मेधा सूची 100अंको की शारीरिक योग्यता जाँच में प्राप्त अंक के आधार पर बनाई जाएगी / लिखित परीक्षा में कम से कम 30 अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी ही शारीरिक योग्यता जाँच में सामील हो सकते है ./ अंतिम मेधा सूची बनाते समय लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक नही जोड़े जायेंगे /
शारीरिक योग्यता जाँच में अंको का बिभाजन =
शारीरिक योग्यता जांच में 50 अंको का दौड़ 25 अंको के ऊँची कूद तथा 25 अंक गोला फेकने के लिए निर्धारित है /
परीक्षा केंद्र की संख्या =
बिहार में सिपाही बहाली के लिए परीक्षा के लिए 1300 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाये गये है./
अभ्यर्थियों की संख्या =