झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC ) ने स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगीता परीक्षा जो 5 नवम्बर को होने वाली थी को रद कर दिया है / आपको बताते चले की 5 नवम्बर को ही UGC -NET का भी परीक्षा है / इसप्रकार झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC ) स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगीता परीक्षा एवं UGC -NET का एग्जाम डेट एक ही हो गया है / जिससे अभ्यर्थी असमंजस की स्थिति में है की कौन परीक्षा दे और कौन छोड़ें / इसलिए अभ्यर्थियों ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC ) से आवेदन देकर परीक्षा का डेट चेंज करने का आग्रह किया था जिसे झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC ) स्वीकार कर लिया एवं 5 नवम्बर को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर नये डेट जारी कर दिया /
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC ) स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगीता परीक्षा का संशोधित डेट =
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC ) ने स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगीता परीक्षा जो 5 नवम्बर को होने वाली थी को रद संशोधित डेट जारी किया है / अब यह परीक्षा 25 नवम्बर एवं 02 दिसम्बर को होगी /
