बिहार में 1.80 लाख से अधिक शिक्षक की न्युक्ति होगी
बिहार में TET एवं STET के बाद सरकारी स्कूल में 1.80 लाख शिक्षको की बहाली राज्य सरकार करेगी / शिक्षा विभाग ने इसके लिए तयारी शुरू कर दी है / वर्तमान में शिक्षक एवं छात्र का अनुपात 1:50 है /न्युक्ति के बाद यह अनुपात 1:30 हो जाएगी //
वर्तमान में 1.02 लाख शिक्षक के पद खली है / एवं पिछले चार सालो में लगभग 90 हजार से एक लाख तक शिक्षक रिटायर हुवे है / इस प्रकार सरकार को टोटल 1.80 लाख शिक्षको की आवश्यकता है /२०१२ में प्राथमिक से लेकर 10+२ तक लगभग २ लाख शिक्षको के न्युक्ति की प्रक्रिया प्रारम्भ हुइ थी परन्तु चार साल बीत जाने के बाद भी बहुत सीट खाली है / प्राथमिक विद्यालयों (एक से आठ ) तक लगभग 85 हजार पद , हाई स्कुल में 6 हजार एवं 10+२ में १२ हजार पर रिक्त (खाली ) है / अभी हाई स्कूल एवं 10+२ विद्यालयों में न्युक्ति की प्रक्रिया चल रही है /
विहार सरकार दिसम्बर २०१७ तक BTET एवं STET का रिजल्ट आ जाने पर नये न्युक्ति की प्रक्रिया प्रारम्भ करेगी /
नये न्युक्ति की प्रक्रिया=
बिहार सरकार इसबार २०१७-18 में होने वाली शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को बदल सकती है / पहले अभ्यर्थी को सभी पंचायत या नगर परिषद या नगर निगम में फार्म जमा करना पड़ता था जिससे अभ्यर्थियों को काफी परसानी उठानी पडती थी साथ ही न्युक्ति प्रक्रिया में काफी समय लगता था / इन सभी समस्यायों के समाधान के लिए २०१७ -18 में होने वाली शिक्षक न्युक्ति प्रक्रिया में सरकार जिला में एक ही जगह फॉर्म जमा कराएगी एवं वरीयता के अनुसार 10 विद्यालयों की सूची फॉर्म में भरवाएगी / न्युक्ति प्रकिर्या में इसका ध्यान रखा जायेगा

